बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत द्वारा गाया गया कोरोना जागरूकता गीत सुन लो कोरोना, पास ना आना, तुम को हराएंगे हम बच्चों को खूब-खूब पसंद आ रहा है । नर्सरी राइम की तर्ज पर बनाए गए इस गीत के माध्यम से नीतू कुमारी नवगीत ने कोरोना से डरने की जगह सावधान रहने और वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए साफ-सफाई को हथियार बनाने का लोगों से आग्रह किया है ।वैश्विक महामारी कोविड-19 के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए सुन लो कोरोना नाम से एक नया गीत नीतू कुमारी नवगीत ने खुद ही लिखा है और उसे गाया है । उन्होंने इस गीत को अपने फेसबुक पेज और यूट्यूब पर एक साथ रिलीज किया जिसके बाद लाखों लोगों ने उसे देखा और सराहा । गीत को राजन कुमार ने संगीतबद्ध किया है । मोबाइल कैमरे से तैयार वीडियो को श्रेयांश कुमार ने शानदार एडिटिंग से बहुत बढ़िया बना दिया है । सुन लो कोरोना, पास ना आना, तुम को हराएंगे हम, जड़ से मिटाएंगे भारतवासी हम गीत के माध्यम से नीतू नवगीत ने कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सावधानी बरतने और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने संबंधी अपील भी की है । इस गीत को बुद्धिजीवियों ने भी पसंद किया है कवयित्री भावना शेखर ने इसे कमाल का गीत बताते हुए कहा कि इसे मोदी जी को भेज दीजिए । मुकेश केसरी ने कहा कि इस गीत का शब्द संयोजन बहुत बढ़िया है । इसमें लाए सुर, ताल, स्वर भंगिमा, स्थल चयन, मेकअप, ध्वनि संयोजन सब कुछ शानदार है और जिस उद्देश्य से इस वीडियो को बनाया गया है उस उद्देश्य की पूर्ति में यह सक्षम है ।
लोगों को लुभा रहा है नीतू नवगीत का कोरोना जागरूकता गीत