जंदाहा,हाजीपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो के तत्वावधान में जंदाहा प्रखंड के रोहुआ शाहपुर ग्राम स्थित मध्य विद्यालय में एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत् उद्घाटन ब्यूरो के निदेशक और भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार, भारतीय रेल यातायात सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दिलीप कुमार और हाजीपुर के कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने किया । उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए निदेशक विजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार के एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया है जिसका उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों और आचार-विचार के संबंध में दूसरे राज्यों के लोगों को जानकारी देना है । इसी के तहत बिहार राज्य के लोगों को मिजोरम और त्रिपुरा राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए अलग-अलग स्थानों पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि विविधता में एकता हमारे देश की ताकत है । कश्मीर से कन्याकुमारी और अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक भारत एकता के सूत्र में बंधा हुआ है । देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने चट्टानी दृढ़ संकल्प की बदौलत देश को एक सूत्र में बांधा और तमाम झंझावातों के बावजूद भारत देश की एकता बनी हुई है । यह हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती को भी दर्शाता है । मुख्य अतिथि दिलीप कुमार ने कहा कि जिस तरह से पांचों अंगुलियां आपस में जुड़कर मुट्ठी बन जाती हैं, उसी तरह भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोग आपस में मिलकर एक राष्ट्र का निर्माण करते हैं । भारत की पहचान न सिर्फ उसके भौगोलिक परिक्षेत्र से हैं बल्कि भारत एक भावना के रूप में भी हम सबके दिलों में बसता है ।
हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अपने देश की एकता को संवर्धित करने के लिए तथा देश के विकास को बनाए रखने के लिए सबको राष्ट्रीय हित सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना होगा । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सरोजिनी नायडू, सरदार भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद जैसे लोगों के संघर्ष और अनेक लोगों के बलिदान से देश को आजादी मिली । आजादी की इस भावना को हमें जीवित रखना है ।
राष्ट्रीय युवा विकास परिषद से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता किशलय किशोर ने कहा कि देश के विकास में युवाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है । भारतीय संविधान के द्वारा हमें कई अधिकार मिले हैं । इसी संविधान में हमारे मौलिक कर्तव्यों का भी उल्लेख है । अपने कर्तव्यों का पालन करके ही हम अपने देश को महान बना सकते हैं ।
लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो द्वारा एक भारत,श्रेष्ठ भारत विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संत मैरी स्कूल की प्रियांशु कुमारी ने प्रथम, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रिंस कुमार ने द्वितीय और ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के अमन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मौके पर भारत की सभ्यता और संस्कृति पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया । जादूगर ओपी सरकार ने मैजिक शो के माध्यम से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया । लोक संचार एवं संपर्क ब्यूरो के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता और अनेकता में एकता को प्रदर्शित किया । इस अवसर पर छपरा के फील्ड पब्लीसिटी ऑफिसर पवन प्रणय, सर्वजीत, कुंदन कुमार आदि उपस्थित रहे ।