भारत रक्षा मंच ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर नमन


नई दिल्ली। भारतीय इतिहास के महानायक मुगल साम्राज्य को नाकों चने चबवाने वाले महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज को उनके जन्म दिवस के अवसर पर भारत रक्षा मंच द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विट्ठल भाई पटेल हाउस रफी मार्ग स्थित मंच के दिल्ली प्रदेश कार्यालय के प्रांगण में हुए भव्य कार्यक्रम में मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी के सिंघल, महामंत्री शशांक चोपड़ा, सेवानिवृत्त कस्टम कमिश्नर संजय सरन व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवीण चतुर्वेदी सहित मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित रहे ।


मंच के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों ने विट्ठल भाई पटेल हाउस के पार्क में छत्रपति शिवाजी की तस्वीर पर फूल-मालाए व पुष्पं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस विशेष अवसर पर एक सादे सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें लक्ष्मी नगर से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अभय वर्मा को स्मृति चिन्ह व शॉल से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने वीर छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हुए अपने - अपने विचार व्यक्त किए ।