भाजपा के पक्ष में धनपति महतो की नई मुहिम

नई दिल्ली। 8 फरवरी को दिल्ली में मतदान होना है। यह चुनाव केवल एक प्रदेश का नहीं है बल्कि अब यह तय करना है कि हमें देश का साथ देना है या देश के टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा रखने वालों का। दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने तो साफ कर दिया है कि वह शाहीनबाग वालों के साथ हैं। अब दिल्ली की प्रबुद्ध जनता तय करे कि वह 70 साल से चली आ रही देश की समस्याओं को खत्म करने में दिन रात जुटे प्रधानमंत्री मोदी के साथ है या हमारी आने वाली पीढ़ियों को समस्याओं के जंजाल में फंसाने वाले केजरीवाल एंड कंपनी का साथ देना चाहती है। यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता व नरेंद्र मोदी विचार मंच के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष धनपति महतो का।


धनपति महतो ने देश के लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने दिल्ली के सभी दोस्तों, रिश्तेदारों, जान पहचान वालों को फोन कर के कहें कि भाजपा को वोट दे कर मोदी जी के हाथ मजबूत करें। साथ ही जिन मित्रों को फोन करें उन्हें भी कहें कि वे अपने जानने वाले कम से कम 5 परिवारों को फोन करें और वे आगे 5 परिवारों को, यह चुनाव तक चलता रहना चाहिये। अगर भाजपा हार गई तो इसे विरोधी सीएए पर मोदी की हार के रूप में और शाहीनबाग वालों की जीत के रूप में प्रचारित करेंगे।


भाजपा के वरिष्ठ नेता धनपति महतो ने कहा कि देश बचेगा तभी हम बचेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में ही देश सुरक्षित है। पीएम मोदी के साहसिक निर्णयों की वजह से नासूर बन चुके कश्मीर से अनुच्छेद 370 का सफाया हो चुका। तीन तलाक जैसी कुप्रथा को इतिहास के कूड़ेदान में डाला जा सका। मजबूत इच्छाशक्ति वाली मोदी सरकार में ही पांच सौ सालों से चले आ रहे राम जन्मभूमि विवाद का समाधान सुप्रीम कोर्ट कर पाया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठा करार देते हुए कहा कि वह पिछले पांच साल कुछ काम करने के बजाय केवल आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। चुनाव से तीन महीने पहले बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा की घोषणा व फ्री बिजली पानी का लालच देकर वह दिल्ली की जनता को उसकी औकात बताने का दुस्साहस कर रहे हैं। वह जनता को कामचोर बनाने की ओर अग्रसर हैं।