सोनपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लोक संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित गीतों की प्रस्तुति करके माहौल को गांधीमय कर दिया । विभाग के निदेशक विजय कुमार ने बताया कि पूरे देश में महात्मा गांधी के जन्म के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गांधीजी के जीवन और संदेश को आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रम किए जा रहे हैं । नीतू नवगीत ने कहा कि सादगी और सच्चाई ने मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा और फिर बापू बना दिया । उन्होंने सत्य की राह दिखाए दियो रे लाठी वाले बापू, अहिंसा का अलग जगाय दियो रे लाठी वाले बापू चंपारण को अपना बनाए लियो रे लाठी वाले बापू गीत के माध्यम से महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह को याद किया ।
महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा से संबंधित विचारों पर आधारित गीत अमन की प्यासी इस धरती को दो बापू का अमर पयाम सत्य अहिंसा के साए में पाएगी दुनिया आराम को श्रोताओं ने खूब पसंद किया । उन्होंने लोकप्रिय गीत दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल भी पेश किया । बापू के प्रिय भजनों वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे और रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम की प्रस्तुति करते हुए नीतू नवगीत ने कहा कि महात्मा गांधी को संगीत से भी बहुत लगाव था और वह प्रतिदिन प्रार्थना किया करते थे । गांधीजी का मानना था कि प्रार्थना करने से मन की शक्ति बढ़ती है । सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुजीत कुमार ने कैसियो पर, सोनू कुमार ने पैड पर, पिंटू कुमार ने बैंजो पर, राजन कुमार ने तबला पर और कुलदीप कुमार ने नाल पर नीतू कुमारी नवगीत के साथ संगत किया । विभाग द्वारा मेला परिसर में लगाए गए चित्र प्रदर्शनी को भी हजारों लोगों ने देखा ।