सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के राहे प्रखंड के नावाडीह में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री धनपति महतो ने एक विशेष कार्यक्रम में बुजुर्गों का सम्मान करने के बाद एक सभा को संबोधित किया।
श्री महतो ने वहां मौजूद लोगों को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की अपील की और कहा कि स्वछता से ही स्वस्थ समाज की रचना हो सकती है। इस दौरान उन्होंने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक होने का संदेश भी दिया।
इस दौरान उनके साथ वहां आये डॉक्टर बबन ने कई बुजुर्गो को हो रही शारीरिक समस्याओं की जांच की। जांच करा रहे लोगों ने कहा कि हमलोगों को ऐसी व्यवस्था हमेशा रहनी चाहिए ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को किसी भी तरह की शारीरिक परेशानियों से नहीं गुजरना पड़े। इसके लिए लोगों ने श्री महतो को तहे दिल से आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान रांची के प्रख्यात डॉ बबन सिंह द्वारा डेढ़ सौ से ऊपर मरीजों का मुफ्त जांच किया गया और दवाइयां वितरित की गई इस दौरान धनपति महतो ने बुजुर्गों का तो सम्मान किया है साथी बच्चों के बीच टॉफी बात कर गांधी जी के विचारों को रखा धनपति जी ने यह नारा दिया की स्वच्छता से स्वास्थ्य को पाया जा सकता है स्वच्छ सिल्ली स्वस्थ सिल्ली सिली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की तो कई योजनाएं हैं जो हमारे ग्रामीण लोगों के लिए बनी है लेकिन दिल्ली से रांची और रांची से सिल्ली पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देती है इसके पीछे कारण यह है कि आज तक सिल्ली को सही नेतृत्व नहीं मिला एक बार फिर मौका आया है अपने नेता को चुनने का तो सिल्ली वासियों को सोच समझकर फैसला लेना चाहिए।