ओड़िसा हिन्दू महासभा की अध्यक्षा श्रीमती गीता चयनी के नेतृत्व मे स्थानीय श्रीराम चन्द्र भवन मे तीन दशक से लगातार हिन्दू हितो की रक्षा हो, चाहे सती मंदिरों को बचाने का मामला हो, या बांग्लादेश के हिन्दुओ की रक्षा का मामला हो, बिना रुके बिना झुके अनवरत संघर्ष करने के लिये श्री श्याम सुन्दर
पोद्दार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री पोद्दार ने कहाँ की हिन्दू समाज मे नव जागरण लाने व हिन्दू समाज को एक कर संगठित करने की आज बहुत आवश्यकता है। अन्यथा कांग्रेस के मुस्लिम नेताओ को पाकिस्तान बनाने के बाद हिन्दू जाति को अपनी जनसंख्या बढ़ा कर समाप्त कर ईस्लामिक भारत बनाने की दिशा मे देश को ले जा रहे वह चलने दिया तों हिन्दू जाति बरबाद हो जायेगी। श्रीमती गीता चयनी ने कहा लोकसभा के ४ व विधानसभा के १५ हिन्दू महासभा उम्मीद्वारो को जो समर्थन मिला उससे हम उत्साहित
है तथा आगामी म्यूनिसिपल चुनाव मे अच्छे प्रदर्शन की आशा रखते है। आज से हमारा सदस्यता अभियान आरम्भ होता है। राज्य महिला मोर्चा की सभापति मधुलिका रायचौधरी,सुभाष महन्ती,नारायण रथ, उपसभापति लाला अनंन्त
कुमार सिंह ने संगठन को गॉव तक पहुँचाने का लक्ष्य रक्खा गया है बताया। देवेन्द्र नायक,जाजपूर ज़िला सभापति रमेश चन्द्र साहू, खुर्दा ज़िला सभापति नव किशोर सुबुद्धि ने भी अपना विचार रक्खा।
ओड़िसा हिन्दू महासभा ने श्याम सुंदर पोद्दार को सम्मानित किया