15 दिवसीय राजभाषा पखवारा का समापन


पटना, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रक्षा लेखा नियंत्रक कार्यालय में आयोजित 15 दिवसीय राजभाषा पखवारा का समापन हुआ । सांस्कृतिक संध्या सह पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन रक्षा लेखा नियंत्रक बिपिन कुमार गुप्ता, अर्चना आर्यन, उप नियंत्रक आशीष कुमार वर्मा तथा लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने किया । इस अवसर पर संस्था की ई पत्रिका पूर्वांचल भारती का लोकार्पण भी किया गया । सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बिपिन कुमार गुप्ता ने कहा कि राजभाषा हिंदी में काम करना सरल और सहज है ।हम सबको अपना अधिक से अधिक काम राजभाषा हिंदी में ही करना चाहिए । उन्होंने राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी टिप्पण, श्रुतलेखन, प्रारूपन आदि प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार बिहार के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति कर उपस्थित श्रोताओं का मन मोहा । उन्होंने गणेश वंदना मंगल के दाता भगवन, गंगा गीत चलली गंगोत्री से गंगा मैया..., महाकवि विद्यापति रचित जय जय भैरवी, देखकर रामजी को जनक नंदिनी  बाग में बस खड़ी की खड़ी रह गई, आज जनकपुर में मड़वा सहित अनेक लोक गीत गाए । धन्यवाद ज्ञापन उप नियंत्रक आशीष कुमार वर्मा ने किया । कार्यक्रम का संचालन सुलक्ष्मी कुमारी द्वारा किया गया ।